Wednesday 4 January 2017

संस्था की सदस्यता प्राप्त करने के लिए नियम, शर्तें व फार्म


संस्था की सदस्यता कौन ले सकता हैः-
1. कोई भी व्यक्ति जो 18 या 18 वर्ष से अधिक की आयु का हो वह संस्था की सदस्यता प्राप्त कर सकता है।
2. जिस पर किसी प्रकार का कोई आरोप या केस (भ्रष्टाचार, क्रिमनल, हत्या, चोरी आदि) दर्ज नहीं हो।
3. जो समाज की सेवा करने का इच्छुक हो।
4. जो दूसरों की परेशानी को अपनी परेशानी समझकर उसे सुलझाने की कोशिश करे।
5. जो समय-समय पर अपने काम का ब्यौरा दे।

सदस्यता प्राप्त करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत हैः-
1. सदस्य के हाल में खिंचवाए हुए 4 फोटो।
2. सदस्य की एक आईडी प्रूफ व एड्रेस प्रूफ।
3. आधार कार्ड की प्रति लगाना अनिवार्य है।
4. फॉर्म पर किसी एक सदस्य के हस्ताक्षर होना अनिवार्य हैं जो आपको जानता हो।
5. शैक्षिक योग्यता के दस्तावेज लगाना अनिवार्य हैं।

सदस्यता प्राप्त करने के लिए आवेदन कैसे करें:-
1. आप संस्था के वेबपेज से आवेदन फार्म डाउनलोड करके उसके सभी कालम भरकर, फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज लगाकर उसे डाक द्वारा संस्था के पते पर भेजें।
2. आवेदन फॉर्म के साथ संस्था को कम से कम 100 रुपए का डीडी/संस्था के नाम चैक या ऑनलाइन या बैंक खाते में जमा करवाना होगा ताकि आपको आपका आईडी कार्ड आदि डाक द्वारा भेजा जा सके।
3. आप अपने आवेदन के साथ अन्य लोगों के आवेदन भी उसी डाक में भेज सकते हैं परंतु सभी के लिए कम से कम 100-100 रुपए अलग-अलग भेजने होंगे।
4. आप अपनी एक पूरी टीम भी बनाकर भेज सकते हैं। अगर आप 10 लोगों की टीम बनाकर भेज रहे हैं तो आप अपने में से किसी एक को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, महासचिव, कोषाध्यक्ष की पूरी टीम की जानकारी बनाकर भेजें।
5. संस्था की मेल आईडी व वाह्टसअप पर दें ताकि आपकी जानकारी संस्था के कार्यालय में हो।

सदस्यता प्राप्त करने के बाद आपका कार्य क्या होगा:-
1. आप अपने आसपास गरीबों, मजबूरों आदि के लिए कार्य करेंगे व उसकी जानकारी
2. यदि आप संस्था की ओर से किसी को कोई पत्र लिखते हैं तो उसकी प्रति संस्था को भेजें ताकि आपात स्थिति से निपटा जा सके।
3. अखबार में खबर आदि लगवाने के बाद उसकी जानकारी भी संस्था को भेजें ताकि उसे संस्था के वेबपेज, फेसबुक आदि पर डाला जा सके।
4. किसी भी प्रोग्राम को करने से पहले एक बार सलाह जरूर ले लें ताकि आपको हमारी भी मदद मिल सके।
5. किसी भी परेशानी से बचने के लिए संस्था से संपर्क करते रहें।

सदस्यता कैसे रद्द हो सकती है:-
1. आपकी शिकायत लगातार प्राप्त होने पर आप पर कार्रवाई के साथ आपको संस्था से तुरंत निकाला जा सकता है।
2. अपनी जानकारी लगातार 3 माह तक न देना, बैठकों में शमिल न होना, संस्था के खिलाफ जाकर कार्य करना आदि।
3. सदस्यता या उच्च पद प्राप्त करने के लिए अपनी झूठी जानकारी देना।
4. संस्था को बदनाम करना या इसी प्रकार का कोई कार्य करना जिससे संस्था की बदनामी हो।
5. किसी प्रोग्राम में अपना आर्थिक योगदान न देना व दूसरों को भी योगदान देने से रोकना या दूसरों से संस्था के लिए योगदान न दिलवाना आदि।

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमसे इन नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं:- मो. रियाज-9540479517, 9210579305,
साबिर हुसैन-9971172186, हिमांशू-7011442639, 8860640184, सदरे आलम-9718980818, अंजार-9268085648, आमीन हुसैन-9211963806।
E-mail : naipeedhinaisoch@gmail.com, www.naipeedhi-naisoch.blogspot.com


No comments:

Post a Comment

DONATION

Ansar Sound Box

Contact Form

Name

Email *

Message *